J&K: शोपियां के जैनापोरा इलाके में धमाका, मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में बुधवार को एक बाग में धमाके की घटना सामने आई. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया.

Representational Image | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में बुधवार को एक बाग में धमाके की घटना सामने आई. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और इलाके को तुरंत घेर लिया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पुराना जंग लगा विस्फोटक मिला

सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि कशेव इलाके के एक बाग में एक पुराना और जंग लगा विस्फोटक उपकरण पाया गया. सीआरपीएफ और सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने इसे खोजा. विस्फोटक मिलने के बाद इलाके को घेर लिया गया और यातायात को रोक दिया गया.

Gagangir Attack: गगनगिर हमले में संलिप्त लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी को श्रीनगर में मार गिराया गया.

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड को भी बुलाया गया था ताकि इलाके में किसी और संदिग्ध वस्तु की जांच की जा सके. स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत सुरक्षाबलों को देने की अपील की गई है.

एलओसी पर माइन विस्फोट में जवान शहीद

इससे पहले पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गश्त के दौरान एक माइन विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जवान एलओसी पर थानेदार टेकरी के सामान्य क्षेत्र में एक एरिया डोमिनेशन गश्ती दल का हिस्सा था. जवान ने गलती से माइन पर पैर रख गया, जिसके परिणामस्वरूप विस्फोट हो गया. विस्फोट में 25 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा शहीद हो गए.

Share Now

\