श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा पुलिस (Bandipora Police) ने आतंकी गतिविधियों के शक में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद और अन्य चीजें बरामद की है. समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी आतंकियों को घुसपैठ कराने में सहायता कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद सलीम और मोहम्मद इकबाल के रूप में हई है. पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खबरें है कि पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के इस ऑपरेशन में सुरक्षा बल के जवान भी शामिल थे. एक आरोपी का नाम मोहम्मद सलीम गोजर बनिया है और उसके पिता का नाम अब्दुल अजीज बनिया है. मोहम्मद सलीम बांदीपोरा का रहने वाला है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले में पांच लाख का इनामी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार
पढ़िए एएनआई का ट्वीट-
Jammu&Kashmir Police: Bandipora Police along with security forces arrested 2 terrorist associates. And recovered arms&ammunition,&other incriminating material from their possession. They were involved in facilitating infiltration&providing logistic support to terrorists.Probe on. pic.twitter.com/rB3cjiGypo
— ANI (@ANI) July 25, 2019
अब तक की जांच के अनुसार दोनों आरोपी आतंकियों (Terrorist) को घुसपैठ कराने और उन्हें रहने-सहने में कई तरह की मदद करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से गोला-बारूद, हथियार और अन्य आपराधिक सामान जब्त किए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.