जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, 5 आतंकवादी भी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार को घुसपैठियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस भीषण मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में शनिवार को घुसपैठियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस भीषण मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में पांच आतंकवादी भी मारे गए हैं. आतंकवादियों का यह समूह उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर (Keran Sector) में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सेना का एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया, जबकि 4 जवान घायल हो गए. चारों जवानों को तुरंत वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पहले दो जवान शहीद हो गए. इसके बाद देर रात दो और जवान शहीद हो गए. सेना ने रविवार को बताया था कि घायल जवानों को घटनास्थल से निकालने में बेहद परेशानी हुई क्योंकि रास्ता बेहद उबड़-खाबड़ है और भारी बर्फबारी की वजह से रास्ते कई जगह बंद हैं.

अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने शमसबरी रेंज से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था और सेक्टर के पोसवाल इलाके में 'गुर्जर ढोक' (खानाबदोशों का अस्थायी आश्रय) में छिपे थे. बुधवार को आतंकी एलओसी पार कर भारत के इलाके में घुस आए थे. ये आतंकी खराब मौसम और धुंध का फायदा उठाकर एलओसी पर घुसपैठ करने में कामयाब रहे. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के चारों आतंकियों को किया ढेर.

यहां देखें ट्वीट- 

बुधवार दोपहर को ही सेना के जवानों ने इन आतंकियों को घेर लिया था. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ भी हुई लेकिन धुंध और बारिश का फायदा उठाकर आतंकी घेराबंदी तोड़ भाग निकले थे. इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान चलाया. शनिवार को मौसम साफ होते ही सेना के जवानों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सेना ने इस ऑपरेशन में ड्रोन और हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया. शनिवार शाम को जब सेना के जवानों ने आतंकियों को फिर से घेरा तब से ही मुठभेड़ जारी थी.

इससे पहले 4 अप्रैल शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में सुरक्षाबलों ने 4आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. ये चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे. इस आतंकी समूह ने पिछले दिनों दक्षिणी कश्मीर में कई लोगों की हत्याएं की थी.

Share Now

\