जम्मू कश्मीर: आतंकियों पर मौत बनकर टूटी सेना, शोपियां में दो आतंकियों को सेना ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
फिलहाल सेना ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. बता दें कि सोमवार के दिन गांदरबल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी
श्रीगनर: जम्मू कश्मीर के शोपियां के सफनगरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी इस इलाके में छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सेना ने जब आतंकियों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना ने भी उनपर पलटवार कर दो को ढेर कर दिया.
फिलहाल सेना ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. बता दें कि सोमवार के दिन गांदरबल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसके बाद सेना गांदरबल के शुहामा इलाके की घेरेबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दिया था. वहीं पिछले एक हफ्ते के अंदर आतंकियों के साथ ये दूसरी मुठभेड़ है.
यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: गंदरबल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, 2-3 आतंकियों को घेरा
2 कश्मीरी छात्र गिरफ्तार
गौरतलब हो कि पंजाब पुलिस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि जालंधर में 14 सितंबर को पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में ये शामिल थे. पुलिस ने इसके साथ ही कश्मीरी समूह के पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से संबंध का भी पर्दाफाश करने का दावा किया है. इसमें सैंट सोल्जर कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जालंधर के छात्र शाहिद कयूम (22), फाजिल बशीर (23) शामिल थे.