जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के लिए खुशखबरी, पिता अजय चौटाला को जेल से 2 हफ्ते के लिए मिली छुट्टी

जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के लिए एक साथ दो खुशखबरी है. जहां वे हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं तिहाड़ जेल में बंद उनके पिता अजय चौटाला को जेल से दो हफ्ते के लिए फरलो के तहत छुट्टी मिल गई है.

जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (JJP) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chatala) के लिए एक साथ दो खुशखबरी है. जहां वे हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद उनके पिता अजय चौटाला (Ajay Chatala) को जेल से दो हफ्ते के लिए फरलो (Furlough) के तहत छुट्टी मिली है. जेल प्रशासन से छुट्टी मिलने के बाद वे आज शाम या फिर रविवार सुबह जेल से बाहर आ सकते हैं. अजय चौटाला के बारे में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि पिता को जेल से छुट्टी मिलने के बाद वे रविवार को हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में वे शामिल हो सकते हैं.

दुष्यंत चौटाला  शुक्रवार को बीजेपी को हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर उनकी पार्टी समर्थन दे या नहीं अपने पिता से मिलने के लिए तिहाड़ जेल गए हुए थे. खबरों की माने तो पिता से मिलने के बाद समर्थन के बारे में विचार विमर्श करने के बाद वे देर शाम बीजेपी को अपना समर्थन देने को लेकर ऐलान किया. उसके बाद ही बीजेपी की तरफ से ऐलान किया गया कि हरियाणा में बीजेपी- जननायक जनता पार्टी के समर्थन से राज्य में सरकार बनाने जा रही है. वहीं जेल से मिलकर आने के कुछ घंटों के बाद शनिवार को जेल प्रसाशन की तरफ से उन्हें खबर मिला कि उनके पिता को दो हफ्ते के लिए फरलो के तहत रिहा किया जा रहा है. इस बात की पुष्टि जेल की तरफ से भी किया गया. यह भी पढ़े: हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर सीएम और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की लेंगे शपथ, कल दोपहर राजभवन में होगा कार्यक्रम

वहीं पिता अजय चौटाला को दो हफ्ते की जेल से छुट्टी मिलने पर दुष्यंत चौटाला ने खुशी जाहिर किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस परिवार की नींव के अंदर यदि वे हमारे कंधो को ताकत देंगे तो मेरे लिए उससे खुशी की बात कुछ नहीं.

बात दें कि हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली. जो बहुत से कुछ अंक कम था. ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए किसी एक पार्टी को समर्थन की जरूरत थी. जो राज्य में 10 सीट जीतकर आई दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की द्वारा समर्थन देने को लेकर ऐलान के बाद रविवार को हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मनोहर लाला खट्टर जहां राज्य के सीएम होंगे तो वहीं बीजेपी दुष्यंत चौटाला को बीजेपी उप मुख्यमंत्री की कुर्सी दी है.

Share Now

\