अरुणाचल प्रदेश की घटना पर जीतन राम मांझी ने BJP को दी नसीहत- कहा, ऐसी गलती दोबारा ना हो
अरुणाचल प्रदेश की घटना पर जीतन राम मांझी ने बीजेपी से कहा कहा, ऐसी गलती दोबारा ना हो
पटना: अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बिहार में शुरू बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच, बुधवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी भाजपा से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसी गलती दोबारा ना होने पाए, इसका ख्याल रखें। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने भी बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अरुणाचल प्रदेश की घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है.
बिहार में राजग के घटक दल हम के प्रमुख मांझी ने लिखा, "अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ, वह स्वच्छ राजनीति का तकाजा नहीं है. भाजपा नेतृत्व से अनुरोध है कि ऐसी गलती दोबारा ना हो पाए, इसका ख्याल रखें. मांझी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को कमजोर समझने वालों को शायद नहीं पता है कि 'हम' भी मजबूती से उनके साथ हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार की राजग सरकार में जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' भी शामिल है. गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू के सात में से छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं.