झारखंड: पलामू में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यालय को बम से उड़ाया, लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यालय को बम से उड़ा दिया. नक्सलयिों ने बीजेपी कार्यालय के पास फायरिंग भी की. बीजेपी का यह कार्यालय थाने से कुछ ही दूरी पर था. नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक चिट्ठी भी छोड़ी है.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यालय को बम से उड़ा दिया. पलामू जिले के नक्सल प्रभावित हरिहरगंज में प्रतिबंधित संगठन के उग्रवादियों ने गुरुवार की रात पुराना बस स्टैंड स्थित बीजेपी के चुनावी कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा दिया है. नक्सलयिों ने बीजेपी कार्यालय के पास फायरिंग भी की. बीजेपी का यह कार्यालय थाने से कुछ ही दूरी पर था. नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक चिट्ठी भी छोड़ी है.
नक्सलियों ने जनता से अपील भी की है कि 17वीं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें और जनता की नई जनवादी सत्ता स्थापित करें. नक्सलियों द्वारा छोड़ी गई चिट्ठी में राफेल सौदा घोटाला, विजय माल्या, नीरव मोदी और नोटबंदी का भी जिक्र किया है. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार पर पहाड़ों और मूलवासियों को विस्थापित करके प्राकृतिक संसाधनों व खनिज संपदाओं को कॉरपोरेट घरनों को सौंपने का आरोप भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- Cvoter IANS Tracker Poll: PM मोदी के काम से झारखंड, राजस्थान, गोवा के मतदाता सर्वाधिक संतुष्ट
नक्सलियों की ओर से छोड़ी गई इस चिट्ठी में चुनावों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग अपने- अपने घरों में कैद हो गए हैं. इस बार चुनाव के दौरान हुई यह झारखंड की पहली उग्रवादी घटना है. घटना के बाद से पुलिस प्रसाशन सतर्क हो गया है.