RJD प्रमुख लालू यादव की हालत गंभीर, रांची के रिम्स से दिल्ली AIIMS में किया जा रहा है शिफ्ट
लालू यादव की हालत गंभीर, रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स किया जा रहा है शिफ्ट
नई दिल्ली: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) रांची के रिम्स (Rajendra Institute of Medical Sciences) में इलाज चल रहा है. उनकी किडनी सिर्फ 25 फीसदी काम कर रही हैं. जिसकी वजह से उनकी तबियत गंभीर बनी हुई हैं. इस बीच गुरुवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर परिवार वाले ने अस्पताल प्रशासन से बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की इजाजत मांगी थी. अस्पताल और राज्य मेडिकल बोर्ड की तरफ से द्वारा दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने की इजाजत मिलने के बाद आज शाम उन्हें रांची के रिम्स से एम्स लाया जा रहा हैं.
रिम्स अस्पताल से एम्स ले जाने से पहले लालू यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ. जिसमें कहा गया कि उनकी हालत पहले जैसी है और वह स्थिर हैं. उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है, ब्लड रिपोर्ट सामान्य संक्रमण और HRCT रिपोर्ट में निमोनिया पाया गया है. वहीं लालू यादव को एम्स शिफ्ट किये जाने से पहले उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रिम्स पहुंचे. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि "लालू जी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनकी सेहत में गिरावट आई है. इसमे अस्पताल के डॉक्टरों को फैसला लेना है कि आगे क्या करना हैं. यह भी पढ़े: Lalu Yadav Health Update: लालू यादव के फेफड़ो में पानी की समस्या और 25 फीसदी किडनी कर रही है काम, तेजस्वी यादव ने दी जानकारी
वहीं एक दिन पहले लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया मेंउनके परिजनों और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हवन, पूजा-अर्चना की. फुलवरिया के पंच मंदिरा में पुजारी दयाशंकर पांडेय और हीरामन दास की देख रेख के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वास्थ्य ठीक होने को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही समर्थकों ने हवन भी किया.
बता दें कि चारा घोटाला मामलों में जेल की सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू यादव दिसंबर 2017 से रिम्स में इलाज चल रहा है. तब से उनके किडनी संबंधित बीमारी का इलाज शुरू हैं. हालांकि उन्हें उम्र से जुडी दूसरी अन्य बीमारियों का भी उनका रिम्स अस्पताल में चल रहा है.