झारखंड सरकार की इस पहल से आधार पंजीकरण कराना होगा अब बेहद आसान, राज्यभर में खुलेंगे प्रज्ञा केंद्र

झारखंड की जनता के लिए अब राज्य सरकार ने आधार पंजीकरण को बेहद आसान बना दिया है. सरकार के कदम से आधार पंजीकरण सेवा सुगमता से उपलब्ध हो सकेगी. अब सभी पंचायत, वार्ड और शहरी क्षेत्र में आधार नामांकन, आधार सुधार जैसी सभी महत्वपूर्ण सेवा प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Photo Credits : Facebook)

झारखंड (Jharkhand) की जनता के लिए अब राज्य सरकार ने आधार पंजीकरण को बेहद आसान बना दिया है. सरकार के कदम से आधार पंजीकरण सेवा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. अब सभी पंचायत, वार्ड और शहरी क्षेत्र में आधार नामांकन, आधार सुधार जैसी सभी महत्वपूर्ण सेवा प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाएगी. इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, झारखंड सरकार और भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी एसपीवी) के बीच बुधवार को एमओयू किया गया. Jharkhand: फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से जुड़कर बदल रही है प्रदेश की महिलाओं की जिंदगी.

संयुक्त सचिव संजय कुमार अम्बष्ठ, प्रोजेक्ट मैनेजर विकास प्रजापति एवं अवर सचिव सुनील पोद्दार एवं सीएससी एसपीवी के राज्य प्रभारी शंभु कुमार और प्रबंधक प्रशांत कुमार की संयुक्त उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

राज्य प्रभारी शंभु कुमार ने राज्य सरकार और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग झारखंड सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की इस अनूठी पहल से आम लोगों को आधार की सेवा अब नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर ही उपलब्ध हो जाएगी. जिससे आम लोगों को अब आधार पंजीकरण, संशोधन से सम्बंधित सभी सेवाएं सुगमता से उपलब्ध हो जाएंगी.

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार जन कल्याण के लिए बहु दिशा में काम कर रही है. आम जनमानस की मुश्किलों को आसान करने के लिए लगातार सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.

Share Now

\