Jharkhand Elections: झारखंड में चुनाव प्रचार करने जाएंगे चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान झारखंड चुनाव में प्रचार करने जाएंगे. उन्होंने गुरुवार को कहा कि झारखंड में हम लोग चतरा की एक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और 10 और 11 तारीख को हम प्रचार के लिए वहां जाएंगे.
पटना, 7 नवंबर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान झारखंड चुनाव में प्रचार करने जाएंगे. उन्होंने गुरुवार को कहा कि झारखंड में हम लोग चतरा की एक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और 10 और 11 तारीख को हम प्रचार के लिए वहां जाएंगे. चिराग पासवान ने कहा कि 23 तारीख को एनडीए के पक्ष में परिणाम आएगा.
शारदा सिन्हा के निधन पर चिराग पासवान ने कहा कि कैसा संयोग है कि छठ के गीतों को घर-घर तक पहुंचाने वाली शारदा सिन्हा का निधन छठ के नहाय खाय के दिन हुआ. उन्होंने कहा कि उनके निधन से खाली हुए स्थान को कोई दूसरा नहीं भर सकता. उन्होंने कहा, "मेरा और मेरे परिवार का उनसे एक अच्छा रिश्ता रहा. दो दिन पहले वह अस्पताल में थींं, मैं उनसे मिलने गया, बातचीत हुई. उसके ठीक एक दिन के बाद वह हम लोगों के बीच नहीं रहीं." यह भी पढ़ें : गोरखाओं ने विशेष दर्जे के प्रस्ताव के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन किया, उपमुख्यमंत्री का पुतला जलाया
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उनके पति का निधन हुआ था. अब उनका जाना, परिवार को झकझोर देने वाला है. भगवान इस दुख को बर्दाश्त करने की शक्ति परिवार को दें. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनसे बहुत मजबूत संबंध है. पिछली बार जब वे चुनाव हारे थे, उसके बावजूद प्रधानमंत्री की दोस्ती उनके साथ रही है. ऐसे में जब इस बार जीते हैं, ताे मैं मानता हूं कि अमेरिका से रिश्ते और मजबूत होंगे.
कनाडा में हिंदुओं के मंदिर के तोड़े जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से वहां की सरकार गलत सोच का समर्थन कर रही है, जिस तरीके से हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले को रोकने में नाकामयाब रही, वह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि वहां की सरकार गलत सोच का समर्थन करती है. इसे भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के एक नेता के पैर छूने पर लालू प्रसाद यादव के ' उनका पैर छूने की आदत ' के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आदर करता है, सम्मान करता है, तो गलत क्या है.