Jharkhand: पाकुड़ में मासूम भाई-बहन की निर्मम हत्या, आंखें भी निकाल लीं दरिंदों ने
पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में 10-11 साल की उम्र वाले भाई-बहन की बेरहमी की हत्या कर दी गयी. दरिंदगी की हद तो यह कि हत्यारों ने दोनों बच्चों की एक-एक आंख भी निकाल ली.
रांची, 28 जनवरी : पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में 10-11 साल की उम्र वाले भाई-बहन की बेरहमी की हत्या कर दी गयी. दरिंदगी की हद तो यह कि हत्यारों ने दोनों बच्चों की एक-एक आंख भी निकाल ली. शुक्रवार को दोनों की लाशें एक खलिहान में मिलीं. हत्या का संदेह रिश्तेदारों पर ही जाहिर किया जा रहा है.
घटना जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडीहा के मांझी टोला की है. बच्चों के पिता प्रेम मरांडी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उनके अनुसार पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार नेहरू मरांडी गुरुवार की शाम दोनों बच्चों को अपने साथ ले गया था. उसने कहा था कि थोड़ी देर खेलने के बाद बच्चे वापस आ जायेंगे, पर काफी देर बाद भी जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो घरवाले नेहरू के घर पहुंचे. नेहरू ने कहा कि दोनों घर चले गये थे. परिजन रात भर उनकी तलाश में परेशान रहे. शुक्रवार की सुबह खबर मिली कि दोनों बच्चों के शव अंबाडीह गांव के बाहर खलिहान में पड़े हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह भी पढ़ें : Bihar: खेत में उतरा आर्मी का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, ग्रामीणों ने हवाई जहाज को कंधे पर टांग कर सड़क पर पहुंचाया
वारदात की जानकारी मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वारदात के बाद गांव में तनाव है. हत्यारों का सुराग हासिल करने के लिए डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया है. इस बीच नेहरू मरांडी घर से गायब है. पुलिस ने उसके माता-पिता को हिरासत में लिया है. गांव के कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.