रांची. राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भाटिया परिवार के 11 लोगों की सामूहिक आत्महत्या का मामला अभी सुलझा नहीं था. तभी झारखंड के हजारीबाग जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जहां एक ही परिवार के छह लोगों का शव रविवार सुबह उनके घर में मिला हैं. मृतकों में महावीर प्रसाद माहेश्वरी, पत्नी किरण माहेश्वरी, बेटा नरेश माहेश्वरी, बहू प्रीति माहेश्वरी, पोता अमन और पोती अनवी हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक परिवार के पांच लोगों ने फांसी और एक ने अपार्टमेन्ट से छलांग लगाकर आत्महत्या की है. बता दें कि मृतक का पूरा परिवार बोड़म बाजार के पास खजांची तालाब के निकट बने सीडीएम शुभम अपार्टमेंट में रहता था. वहीं आत्महत्या की वजह को कर्ज से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इनका काजू का व्यपार था.
#Jharkhand: A debt-ridden family of 6 allegedly committed suicide last night in Hazaribagh. 5 hung themselves and 1 jumped off their terrace. Probe underway.
— ANI (@ANI) July 15, 2018
खबरों के मुताबिक मृतक के घर से पुलिस को एक लिफाफा मिला है. जिसमें गणित की सूत्र के आधार पर आत्महत्या की वजह को समझाया गया है. इस तरह से लिखा है सूत्र- बीमारी+दुकान बंद+दुकानदारों का बकाया न देना + बदनामी + कर्ज = तनाव (टेंशन) = मौत. फिलहाल अभी तक तो इस बात कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह आत्महत्या है या हत्या. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
#Jharkhand: Debt-ridden family of 6 allegedly committed suicide last night in Hazaribagh. Police say 'Recovered 3 suicide notes & a power of attorney, It'll be investigated, they have written in the note that they pushed their son off the terrace as they couldn't hang him' pic.twitter.com/0BBcQzsaGu
— ANI (@ANI) July 15, 2018
गौरतलब है कि दिल्ली की सबसे बड़ी सनसनीखेज घटना में बुराड़ी स्थित एक घर में एक जुलाई की सुबह एक ही परिवार के 11 लोग संदिग्ध हालात में मृत पाए गए थे. मृतकों में सात महिलाएं व चार पुरुष थे, जिनमें दो नाबालिग थे.