झारखंड: नक्सलियों के हमले में 6 जवान शहीद, 5 घायल
झारखंड के गढ़वा जिले का बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सली काफी सक्रीय है. यहां नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर भी है.
नई दिल्ली: झारखंड में मंगलवार को नक्सलियों के साथ एनकाउंटर के दौरान 6 जवान शाहिद हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एनकाउंटर में 4 जवान घायल भी हो गए. सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों के तलाश में निकली जगुआर पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पहले लैंडमाइन ब्लास्ट किया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
बता दें कि नक्सलियों की कमर तोडने के लिए पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने लगातार हमले किए है. इससे बौखलाए नक्सलियों ने मंगलवार दोपहर को झारखंड जगुआर के जवानों पर तब हमला बोला जब वह बूढ़ा पहाड़ पर छापामारी करने निकले थे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के हमले के दौरान सुरक्षाबलों के साथ लातेहार और गढ़वा जिले के एसपी भी मौजूद थे. हालांकि दोनों को कुछ भी नहीं हुआ है.
ज्ञात हो कि झारखंड के गढ़वा जिले का बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सली काफी सक्रीय है. यहां नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर भी है. यहां सुरक्षाबलों से बचने के लिए नक्सलियों ने जगह-जगह लैंड माइंस बिछाए हुए है. इससे पहले भी बूढ़ापहाड़ में बारुदी सुरंग विस्फोट में पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे.