Jhansi: शादी में बज रहा था डीजे, गानों की धून पर नाच रहे थे लोग; काजी ने निकाह पढ़ाने से किया इनकार
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शादी समारोह के दौरान बरात में डीजे बजता देख काजी ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया. काफी मान मनौवल के बाद जब शहर का कोई भी काजी निकाह पढ़ाने के लिए राजी नहीं हुआ तो लड़की व लड़के पक्ष के लोगों ने मंच से माफी मांगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी में एक शादी (Marriage) समारोह के दौरान बरात में डीजे (DJ) बजता देख काजी (Qazi) ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया. काफी मान मनौवल के बाद जब शहर का कोई भी काजी निकाह पढ़ाने के लिए राजी नहीं हुआ तो लड़की व लड़के पक्ष के लोगों ने मंच से माफी मांगी. इस दौरान काजी ने 25 हजार रुपये का जुर्माना लड़के वालों की तरफ से अदा करने को कहा गया. जिसके करीब चार घंटे के बाद काजी ने निकाह पढ़ाया.
यह बारात गुरसराय (Gursarai) से झांसी के महानगर (Mahanagar) के पुलिया नंबर 9 स्थित पानी की टंकी आई थी. बरात आने से पहले लड़की पक्ष के लोग स्वागत के लिए जुटे हुए थे. लड़की पक्ष के लोगों ने काजी को भी बुला लिया था. बरात में शामिल लोग डीजे की धुन पर नाचते हुए आ रहे थे. जैसे ही बरात लड़की वालों के घर पहुंची तो काजी बरात में डीजे पर लोगों को नाचते देखकर नाराज हो गए. फिर क्या था उन्होंने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: दारुल उलूम देवबंद का फैसला, दहेज मांगने, तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर मौलवी नहीं पढ़ाएंगे निकाह
निकाह पढ़ाने पर मना करने पर इलाके में दूसरे काफी से निकाह पढ़वाना चाहा. लेकिन उन्होंने भी निकाह ना पढ़ाकर काजी के बातों का समर्थन किया. जिसके बाद काजियों को मनाने के लिए बराती और घराती पक्ष के लोग जुट गए. लाख कोशिशों के बाद भी काजी निकाह पढ़ाने के लिए राजी नहीं हुए.
काफी गुजारिश के बाद लड़के और लड़की वालों ने लोगों ने इस गलती के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. इस बीच काजियों ने भी 25 हजार रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया. जिसके बाद निकाह की रस्म को पूरा किया जा सका. हालांकि लड़की वालों का कहना है कि उन्होंने शरियत के मुताबिक़ बारात लेकर आने को कहा था. इसके बाद भी उन्होंने डीजे लेकर आया