जेट एयरवेज की बढ़ी मुसीबतें, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने के बाद PMO ने किया हस्तक्षेप

कदी के संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को इस मामले में हस्तक्षेप किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter/@jetairways)

मुंबई:  नकदी के संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शुक्रवार को इस मामले में हस्तक्षेप किया. नागरिक उड्डयन महानिदेशक (Directorate General of Civil Aviation) और नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप खरोला ने शाम में पीएमओ के अधिकारियों से मुलाकात कर उनको एयरलाइन के हालात की ताजा जानकारी दी.

खरोला ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने एयरलाइन को सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार से समझौता नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जेट एयरवेज 11 विमानों का परिचालन कर रही है और कंपनी ने सोमवार दोहपर तक के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं.

यह भी पढ़ें: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की बैंको से अपील, कहा- मेरा पैसा ले लो और जेट एयरवेज को बचा लो

खरोला ने कहा कि शनिवार को एयरलाइन के सिर्फ छह विमानों का परिचालन होगा. अधिकारी के अनुसार, जेट एयरवेज सोमवार को अंतरिम वित्तपोषण के लिए कर्जदाताओं से संपर्क करेगी. जेट एयरवेज के बेड़े में विमानों की फिर कमी होने के बाद कंपनी ने सप्ताह के आखिर तक के लिए अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं.

Share Now

\