मुंबई से सटे नालासोपारा में जेट एयरवेज के कर्मचारी ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, बीमारी के साथ आर्थिक संकट से भी था परेशान
जेट एयरवेज के एक बीमार वरिष्ठ तकनीशियन ने अपनी इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. तुलिंजी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक डेनियल बेन ने आईएएनएस से कहा, "शैलेश सिंह कैंसर से पीड़ित थे और गहरी पीड़ा में थे
मुंबई: जेट एयरवेज (Jet Airways) के एक बीमार वरिष्ठ तकनीशियन ने अपनी इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. तुलिंजी पुलिस थाने (Tulinj Police Station) के वरिष्ठ निरीक्षक डेनियल बेन ने आईएएनएस से कहा, "शैलेश सिंह (Shailesh Singh) कैंसर से पीड़ित थे और गहरी पीड़ा में थे. इस हफ्ते की शुरुआत में कीमो थेरेपी के बाद उन्हें एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उन्होंने शुक्रवार अपराह्न् अपनी जीवन लीला समाप्त की."
एक सवाल के जवाब में बेन ने कहा कि पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जेट संकट के कारण सिंह का परिवार किसी तरह के वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. यह भी पढ़े: जेट एयरवेज के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से की मुलाकात, की वेतन दिलवाने गुजारिश
सिंह (45) के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, और दो बेटियां हैं. उनका एक बेटा जेट के संचालन विभाग में कार्यरत है। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया है, और जांच जारी है.