JEE Main 2020 From Tomorrow: एग्जाम हॉल के अंदर छात्र ले जा सकते हैं ये चीजें, इन वस्तुओं की नहीं है इजाजत- यहां देखें लिस्ट
जेईई मेन 2020 परीक्षा कल 1 सितंबर से शुरू होगी और 6 सितंबर तक जारी रहेगी. एनटीए ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी है, और परीक्षा के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था भी की गई है.
नई दिल्ली: छात्रों द्वारा लगातार ऑनलाइन अभियान चलाने के बाद भी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है. नीट 2020 और जेईई 2020 एनटीए द्वारा निर्धारित की गईं तारीखों पर ही कराए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की मुहर लगाने के बाद एग्जाम का रास्ता साफ हो गया था. हालांकि अभी भी विपक्ष चाहता है कि एग्जाम को स्थगित कर दिया जाए. इन सब के बावजूद परीक्षाएं मंगलवार 1 सितंबर से शुरू हो रही हैं. जेईई मेंस एग्जाम (JEE Main 2020) में शामिल होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को केंद्र पर कोविड-19 से संबंधित स्वघोषणा पत्र देना होगा. परीक्षार्थी के तापमान की जांच के बाद उसे तीन लेयर वाला मॉस्क दिया जाएगा, परीक्षा के दौरान इसी मॉस्क का प्रयोग करना होगा.
जेईई मेन 2020 परीक्षा कल 1 सितंबर से शुरू होगी और 6 सितंबर तक जारी रहेगी. एनटीए ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी है, और परीक्षा के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था भी की गई है. कोरोना महामारी के चलते कुछ प्रवेश नियम बदल दिए गए हैं. परीक्षा हॉल के अंदर किन वस्तुओं की अनुमति दी गई है? परीक्षा हॉल में किस चीज की अनुमति नहीं है? यह भी पढ़ें | NEET And JEE 2020 Update: 17 साल के जेईई कैंडिडेट ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे को लिखी चिट्ठी, COVID-19 और बाढ़ के चलते एग्जाम टालने की अपील की.
एग्जाम हॉल में छात्र लेकर जा सकते हैं ये चीजें
- एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डोक्युमेंट है. छात्रों को इसके बिना परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.
- जेईई मेन 2020 के एडमिट कार्ड के साथ सरकारी आईडी जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस, आदि.
- महामारी के कारण, NTA ने छात्रों को अपनी बॉलपॉइंट पेन ले जाने की अनुमति दी है. छात्रों को जेईई मेन 2020 परीक्षा हॉल के अंदर ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन ले जाने की अनुमति है.
- अटेंडेंस शीट पर चिपकाए जाने के लिए एक्स्ट्रा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
- परीक्षा फॉर्म पर अपलोड की गई तस्वीर वही होनी चाहिए जो छात्र परीक्षा के दौरान लेकर जाएं.
- पर्सनल हैंड सैनिटाइजर की एक छोटी बोतल. यहां यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि छात्रों को कई पॉइंट्स पर एग्जाम वेन्यु पर सैनिटाइजर प्रदान किया जाएगा.
- परीक्षा हॉल के अंदर एक पारदर्शी पानी की बोतल की भी अनुमति होगी.
इन चीजों पर होगी पाबंदी
- उम्मीदवारों को किसी भी मेटल की वस्तु को ले जाने की अनुमति नहीं है. इसलिए छात्र किसी भी तरह के आभूषण और आभूषण पहनने से बचे.
- सेलफोन और घड़ी ले जाने की भी अनुमति नहीं है.
- उम्मीदवार अपने सिर को टोपी, दुपट्टे आदि से नहीं ढक सकते, जब तक कि यह एक प्रथागत पोशाक न हो जिसके लिए उन्हें पूर्व अनुमति मिली हो.
- परीक्षा हॉल के भीतर कोई हैंडबैग, गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरणों की अनुमति नहीं है.
लगभग 8.58 लाख उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. छात्र महामारी के डर से सरकार से प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध कर रहे हैं; हालांकि, एनटीए ने अपनी नवीनतम अधिसूचना में पुष्टि की कि फिलहाल तारीखों में कोई बदलाव संभव नहीं है और परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी.