पटना, 11 अप्रैल : गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के गोपालपुर निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के विधायक और गोपाल मंडल के नाम से लोकप्रिय नरेंद्र कुमार नीरज (Narendra Kumar Neeraj) ने इस्माइलपुर थाने के सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है; विधायक ने उन पर निर्दोष मजदूरों के साथ मारपीट करने और र्दुव्यवहार (Misdemeanor) करने का आरोप लगाया है.
मंडल ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने आरोपी सब-इंस्पेक्टर मणि राम को निलंबित करने के लिए जिले के एसपी और डीआईजी के पास शिकायत दर्ज कराई है. मंडल ने कहा, "घटना एक हफ्ते पहले की है, जब मणि राम इस्माइलपुर गांव गए और मजदूरों को खेतों में काम करने से रोका. उन्होंने उनके साथ मारपीट भी की. जब मुझे इस घटना के बारे में पता चला, तो मैंने उन्हें स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा. यह भी पढ़ें : Bihar में बाहर से आने वाले लोगों को मिलेगा काम, नीतीश सरकार ने शुरू की कवायद
उन्होंने मुझे धमकी देते हुए कहा कि मुझसे जो हो सकता है, कर लें. उनका व्यवहार बहुत कठोर था. मैंने डीआईजी, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी शिकायत की है और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी को भी घटना से अवगत करा दिया है." बता दें कि मंडल उन विधायकों में से एक हैं जो अपनी ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ मुखर रहते हैं.