असम में CAB पर बवाल: भारत दौरा रद्द कर सकते हैं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे- रिपोर्ट
असम में नागरिकता संशोधन बिल 2019 को लेकर जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी भारत यात्रा रद्द कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए शुक्रवार को बताया कि शिंजो आबे गुवाहाटी में बिगड़ते सुरक्षा हालात के कारण भारत की अपनी तीन दिवसीय यात्रा रद्द करने पर विचार कर रहे हैं.
असम (Assam) में नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) को लेकर जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) अपनी भारत (India) यात्रा रद्द कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए शुक्रवार को बताया कि शिंजो आबे गुवाहाटी (Guwahati) में बिगड़ते सुरक्षा हालात के कारण भारत की अपनी तीन दिवसीय यात्रा रद्द करने पर विचार कर रहे हैं. शिंजो आबे की 15 से 17 दिसंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारत आने की योजना है. पीएम मोदी और शिंजो आबे के बीच बैठक गुवाहाटी में होनी है.
जापान के जीजी प्रेस के अनुसार, शिंजो आबे भारत की अपनी यात्रा को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि गुवाहाटी में सुरक्षा हालात खराब हो गए हैं. उसने कहा, ‘जापान और भारत की सरकारें अंतिम संभावना की तलाश कर रही हैं.’ यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल 2019 के भारी विरोध के बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने भारत दौरा रद्द किया.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या 15-17 दिसंबर तक गुवाहाटी में भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता होगी, इस पर उन्होंने कहा था, ‘अभी हमारे पास कोई नयी जानकारी नहीं है.’
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार आयोजन स्थल बदलने पर विचार कर रही है इस पर रवीश कुमार ने कहा था, ‘मैं इस पर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं. अभी तक मेरे पास कोई नयी जानकारी नहीं है.’ उधर, सूत्रों ने बताया कि जापान के एक दल ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुवाहाटी का दौरा किया.