Janta Curfew on Sunday: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचने का दिया मंत्र, बोले ‘जनता खुद पर लगाए कर्फ्यू’
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 से बहकने के उपायों समेत इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा की कोरोना के कारण पूरा विश्व इस समय संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 (COVID-19) से बहकने के उपायों समेत इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा की कोरोना के कारण पूरा विश्व इस समय संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है. इस संकट ने पूरी मानव जाति संकट में आ गई है. हालांकि पीएम मोदी ने वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला करने के लिए देशवासियों की सराहना की, लेकिन साथ में यह भी कहा कि अभी खतरा टला नहीं है. इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा “अभी तक विज्ञान, कोरोना महामारी से बचने के लिए, कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है. ऐसी स्थिति में चिंता बढ़नी बहुत स्वाभाविक है. प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा है. साथ ही कहा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है, ये देखने और परखने का भी यह समय है. कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, दुनियाभर में अब तक 9 हजार से अधिक लोगों की मौत
प्रधानमंत्री ने कहा “पिछले 2 महीनों से लाखों लोग अस्पतालों, एयरपोर्ट, शहरी की गलियों में दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. चाहे डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, एयरलाइंस कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, रेलवे-बस कर्मचारी, होम डिलीवरी करने वाले लोग, ये अपनी परवाह न करते हुए दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं. 22 मार्च रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें. रविवार को ठीक 5 बजे हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें.”
पीएम मोदी ने कहा “आपसे मैंने जब भी, जो भी मांगा है। मुझे कभी देशवासियों ने निराश नहीं किया है. मैं 130 करोड़ देशवासियों से आपसे, कुछ मांगने आया हूं. मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए, आपका आने वाला कुछ समय चाहिए. मेरा सभी देशवासियों से ये आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें. जितना संभव हो सके, आप अपना काम, चाहे बिजनेस से जुड़ा हो, ऑफिस से जुड़ा हो, अपने घर से ही करें. इस तरह की वैश्विक महामारी में एक ही मंत्र काम करता है ‘हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ’.”
इस दौरान पीएम मोदी ने देश की जनता को भरोसा दिलाया कि देश में खाने-पीने की चीजों की कमी नहीं होने पाएगी. इसलिए रोजमर्जा की चीजों की आपूर्ति जारी रहेगी. जबकि आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए 'कोविड-19-इकोनॉमिक रिस्पांस टास्क फोर्स' बनाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. देश में अब तक कोविड-19 के 173 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं. जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा 44 मामले सामने आए हैं. इस जानलेवा वायरस से दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में एक-एक मौत हुई है.