जमशेदपुर: खुद को एंटी-करप्शन ब्यूरो का अफसर बता रहे शख्स को महिला ने चप्पलों से पीटा, देखें Video
मैंगो पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अरुण मेहता ने बताया कि महिला ने शिकायत की थी कि पारिवारिक समस्या को लेकर एक शख्स मदद करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है.
झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में एक महिला ने खुद को एंटी-करप्शन ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) का अफसर बता रहे एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल, यह घटना जमशेदपुर के मैंगो इलाके (Mango Area) की है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने खुद को एंटी-करप्शन ब्यूरो का अफसर बताकर महिला से 50 हजार रुपये की मांग की थी. महिला ने उस शख्स को गिरफ्तार करवाने के लिए पैसे देने के बहाने बुलाया और फिर उसकी चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खुद को एंटी-करप्शन ब्यूरो का अफसर बताने वाला शख्स सफेद रंग का शर्ट पहना है और उसे कोई व्यक्ति जमकर पीट रहा है.
इसके बाद महिला भागती हुई आती है और अपना चप्पल खोलकर उस शख्स की खूब पिटाई करती है. मैंगो पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अरुण मेहता ने बताया कि महिला ने शिकायत की थी कि पारिवारिक समस्या को लेकर एक शख्स मदद करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है. वह शख्स एंटी-करप्शन ब्यूरो से होने का दावा कर रहा था. उसके पास नकली आईडी कार्ड भी थे. यह भी पढ़ें- बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘पाक की दीवानी’, गुस्साए लोगों ने जमकर लात-घूसों से की धुनाई
देखें वीडियो-
फिलहाल पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.