
झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ रेप (Rape) करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी रेल मुस्तफा अंसारी (DSP Rail Mustafa Ansari) ने गुरुवार को बताया कि 25 जुलाई को बच्ची के साथ रेप और हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी साइको किलर (Psycho Killer) है और पहले भी वह इस तरह के मामलों में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि बच्ची का सिर अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.' दरअसल, मंगलवार को एक बगान से बच्ची का सिरकटा निर्वस्त्र शव बरामद किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म से तीन साल की बच्ची को अगवा करने के बाद दो लोगों ने उसके साथ रेप किया और उसका सिर काट दिया. शव की पहचान नहीं हो इस कारण आरोपियों ने बच्ची के सिर और धड़ को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. यह भी पढ़ें- बच्ची को शौचालय में ले जाकर युवक ने की रेप की कोशिश, स्थानीय लोगों ने जमकर की धुनाई
Jharkhand: Minor girl allegedly raped & beheaded in Jamshedpur on 25th July. Mustafa Ansari, DSP Rail says, "2 people have been arrested. Accused is a psycho killer, he has been jailed earlier in similar cases. Head of victim not recovered yet." pic.twitter.com/Lhav2h0jLa
— ANI (@ANI) August 1, 2019
पुलिस ने मंगलवार रात टेल्को थाना क्षेत्र से सिर कटी लाश बरामद की थी. बच्ची का सिर और बच्ची को काटने में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.