Jammu: पुलिस सूत्रों का दावा, जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में हुए धमाके में ड्रोन के इस्तेमाल का शक

इस बीच, जम्मू में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी से एक बड़ा आतंकी हमला होते-होते टल गया. पुलिस ने कहा कि रविवार को जम्मू पुलिस ने 5/6 किलो वजन का एक आईईडी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, इस आईईडी को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ही किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगाया था.

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू हवाई अड्डे (Jammu Airport) के वायुसेना (Air Force) के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में हुए दोनों विस्फोटों में ड्रोन (Drone) की मदद से विस्फोटक सामग्री गिराए जाने का संदेह है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. रविवार की सुबह स्टेशन में दो धमाके हुए, जिसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) को संदेह है कि इसमें ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. Jammu: एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात 5 मिनट में दो धमाके, पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. पुलिस भी अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर धमाकों पर काम कर रही है.

इस बीच, जम्मू में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी से एक बड़ा आतंकी हमला होते-होते टल गया. पुलिस ने कहा कि रविवार को जम्मू पुलिस ने 5/6 किलो वजन का एक आईईडी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, इस आईईडी को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ही किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगाया था.

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और असफल आईईडी विस्फोट के प्रयास में और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है.

Share Now

\