जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से संबंध रखने का मामला, निलंबित पुलिस DSP देवेंद्र सिंह के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

जांच एजेंसी एनआईए ने निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह समेत समेत हिज़बुल मुजाहिदीन 6 लोगों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल किया है.

गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र सिंह ( फोटो क्रेडिट- IANS )

नई दिल्ली: आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह (Suspended DSP Davinder Singh) को दिल्ली की एक अदालत द्वारा जमानत दे दी गई थी. पुलिस निलंबित डीएसपी जौर उनक सहयोगी इरफान शफी मीर (Irfan Shafi Mir) को भी जमानत दे दिया था. देवेंद्र सिंह को कोर्ट से भले ही जमानत मिल थी लेकिन जांच एजेंसी एनआईए के हिरासत में ये सभी लोग थे. जो जांच एजेंसी एनआईए ने निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह समेत समेत हिज़बुल मुजाहिदीन 6 लोगों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल किया है.

निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह को दिल्ली के इक अदालत से भले ही जमानत मिल गई थी. लेकिन जांच एजेंसी एनआईए ने कहा था कि सभी के खिलाफ पर्याप्त सबूत है. जल्द ही सभी के खिलाफ चार्जशीत दाखिल किया जायेगा. देवेंद्र सिंह मामले में एनआईए ने देवेंद्र सिंह के अलावा 5 और लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल की जाएगी. जिसमें हिज्बुल आतंकी सैय्यद नवीद, रफी अहमद और कानून का छात्र इरफान सफी मीर के नाम भी शामिल है. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की मदद करने वाले डीएसपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस सेवा से बर्खास्त

पुलिस ने जम्मू कश्मी से दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से जनवरी महीने में  श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर आतंकियों के साथ  एक कार में गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि देवेंद्र सिंह इन तीनों को सुरक्षाबलों की निगाह से बचाते हुए सुरक्षित कश्मीर से बाहर ले जाने की कोशिश में था. इसी बीच गाड़ियों के जांच के दौरान पुलिस ने आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया.

 

 

Share Now

\