श्रीनगर: कश्मीर घाटी में ठण्ड का कहर, तापमान शुन्य से नीचे पंहुचा

कश्मीर घाटी में तापमान शनिवार को भी हिमांक बिंदु से नीचे बना रहा क्योंकि क्षेत्र में शीतलहर चलना अभी भी जारी है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.....

कश्मीर घाटी (Photo Credit-PTI )

श्रीनगर:  कश्मीर (Kashmir) घाटी में तापमान शनिवार को भी हिमांक बिंदु से नीचे बना रहा क्योंकि क्षेत्र में शीतलहर चलना अभी भी जारी है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आज पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है. अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं."

श्रनीगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ जबकि पहलगाम में शून्य से 4.6 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ. शून्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ लेह घाटी में सबसे ज्यादा ठंडा रहा जबकि कारगिल में शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ.

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने की पूर्व एसपीओ की हत्या, शव को पुलवामा जिले से किया गया बरामद

जम्मू क्षेत्र में जम्मू शहर में 8.7 डिग्री, कटरा में 9.9 डिग्री, बटोटे में 8.1 डिग्री, बनिहाल में 10 डिग्री और भदरवाह में 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.

Share Now

\