J&K: कुलगाम एनकाउंटर में पाकिस्तानी आतंकी हैदर का खात्मा, एक अन्य दहशतगर्द भी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में एक आतंकी पाकिस्तानी था. मारे आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, 'कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में दोनों फंसे हुए आतंकियों को मार गिराया गया है.

भारतीय सेना (Photo: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में एक आतंकी पाकिस्तानी था. मारे आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, 'कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में दोनों फंसे हुए आतंकियों को मार गिराया गया है. दहशतगर्दों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. सुरक्षाबलों की तलाश जारी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. मारे गए आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी है.

2 साल से सक्रिय था हैदर 

मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी (हैदर) और एक स्थानीय आतंकवादी शामिल है. आईजी के अनुसार, हैदर उत्तरी कश्मीर में दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है.

इससे पहले 6 मई यानी शुक्रवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर समेत 3 दहशतगर्दों के मार गिराया था.

Share Now

\