जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि इस ऑपरेशन में आर्मी के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम शामिल है. फिलहाल पूरे इलाके और आतंकियों की घेराबंदी की है
जम्मू कश्मीर (jammu-kashmir) के शोपियां (Shopian) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकी ढेर हो गए है. यह मुठभेड़ जाइनापोरा (Zainapora) इलाके में चल रही है. खबरों के मुताबिक सेना ने इस इलाके में छिपे चार आतंकियों को घेर लिया था. जिन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन कासो लॉन्च किया गया. वहीं जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए ललकारा तो उन्होंने पलटवार कर फायरिंग शुरू कर दी.
बता दें कि इस ऑपरेशन में आर्मी के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम शामिल है. फिलहाल पूरे इलाके और आतंकियों की घेराबंदी की है. इससे पहले बडगाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने हपतनार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. उनकी पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- Republic Day 2019: दिल्ली में आतंकियों के घुसने की आशंका, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी पैनी नजर
2018 में मारे गए सबसे अधिक आतंकी
जम्मू और कश्मीर में साल 2018 में सुरक्षा बलों के हाथों 257 आतंकवादी मारे गए. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या बीते चार साल में सर्वाधिक है. साल 2017 में 213, 2016 में 150 और 2015 में 108 आतंकवादी मारे गए थे. आतंकरोधी अभियानों में 31 अगस्त तक कुल 142 आतंकवादी मारे गए. बाकी बाद के चार महीनों में मौत के घाट उतारे गए. अगस्त के महीने में 25 आतंकवादी ढेर हुए. यह संख्या साल 2018 के किसी महीने में सर्वाधिक है.