जम्मू कश्मीर: कुलगाम में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल- सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam) में बुधवार को आतंकियों (Terrorists)ने घात लगाकर ग्रेनेड हमला ( Grenade) किया. इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए. खबरों के मुताबिक पुदमहल हांजीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस के एक दल पर ग्रेनेड फेंका.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam) में बुधवार को आतंकियों (Terrorists)ने घात लगाकर ग्रेनेड हमला ( Grenade) किया. इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए. खबरों के मुताबिक पुदमहल हांजीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस के एक दल पर ग्रेनेड फेंका. आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा जिससे तीन राहगीर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है.
बता दें कि श्रीनगर जिले में पिछले शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मारे गए थे. दोनों आतंकवादी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खोनमोह इलाके में मारे गए थे. दोनों आतंकियों का मंसूबा था कि गणतंत्र दिवस समारोह के दिन हमला कर दहशत फैला सकें. लेकिन सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया और उनके कब्जे से दो एके -47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें:- अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने भारत को किया सतर्क, कहा- PAK समर्थित आतंकवादी संगठन देश में चुनाव से पहले कर सकते हैं हमला
गौरतलब हो कि साल 2018 में सुरक्षा बलों के हाथों 257 आतंकवादी मारे गए. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या बीते चार साल में सर्वाधिक है. साल 2017 में 213, 2016 में 150 और 2015 में 108 आतंकवादी मारे गए थे. आतंकरोधी अभियानों में 31 अगस्त तक कुल 142 आतंकवादी मारे गए. बाकी बाद के चार महीनों में मौत के घाट उतारे गए. वहीं अगस्त के महीने में 25 आतंकवादी ढेर हुए। यह संख्या साल 2018 के किसी महीने में सर्वाधिक है. साल 2018 में 105 आतंकवादी गिरफ्तार हुए और 11 ने आत्मसमर्पण किया. 2017 में 97, 2016 में 79 और 2015 में 67 आतंकी गिरफ्तार हुए थे.