कश्मीर: भारत के लाख मना करने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतविधियां रुकने का नाम नही ले रही है. जम्मू- काश्मीर के पुपवाड़ा जिले के करनाह तंगधर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. अभी तक इस बात की पक्की जानकारी नही मिल पाई हैं कि इलाके में कितने आतंकी छुपे हुए हैं.
खबरों के मुताबिक सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है दोनों तरह से गोलियां चलने की आवाज चारों तरह गुज रही है.अब तक जो ताजा जानकारी मिल पाई है उसके मुताबिक आतंकी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह तंगधर क्षेत्र में छुपे हो सकते है. जिस सूचना के अधार पर सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.
अतंकी अपने को सुरक्षा बल के जवानों से घिरने के बाद खुद के बचाव के लिए लगातार फायरिंग कर रहे है. ताकी वे वहा से बच कर निकल सके. बदले में सुरक्षाबल के जवान भी लगातार फायरिंग कर रहे है.
खुफिया विभाग के मुताबिक पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल के जवानों द्वारा आतंकियों कि खिलाफ की गई कार्रवायों को लेकर जाकिर मूसा नाम का आतंकी बौखलाया हुआ है. जिस बौखलाहट में वह सुरक्षाबल के जवानों के अपना निशाना बनाने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है.