जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर में बुधवार को एक निजी अस्पताल से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किया गया आतंकवादी दानिश हनीफ श्रीनगर जिला के नातिओपोरा क्षेत्र का रहने वाला है
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही सेना और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं. दुबारा ऐसी घटना न हो और आतंकियों की नकेल ठीक से कसी जाए. इसका पूरा इंतजाम करने में जुटी हुई है. यही कारण है कि घाटी में लगातार आतंकियों को निशाना बनाकर पकड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं माकूल जवान न मिलने पर उन्हें ढेर भी कर रही है. इसी कवायद में जम्मू कश्मीर को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है.
श्रीनगर में बुधवार को एक निजी अस्पताल से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किया गया आतंकवादी दानिश हनीफ श्रीनगर जिला के नातिओपोरा क्षेत्र का रहने वाला है. उसे राजबाग क्षेत्र में स्थित अस्पताल से हिरासत में लिया गया जहां उसका इलाज चल रहा था. वहीं गिरफ्तार आतंकी से अब पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादी सज्जाद खान को गिरफ्तार किया था. सज्जाद को पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर अहमद खान का करीबी सहयोगी माना जाता है. सज्जाद को 14 फरवरी के आत्मघाती बम हमले की जानकारी थी. वह अहमद खान के संपर्क में था, जिसे भारतीय सेना ने मार्च की शुरुआत में मार गिराया.
आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर की गई कार्रवाई सफल रही थी और साथ ही देश ने यह भी दिखा दिया कि वह सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है. ( आईएएनएस इनपुट )