समुद्र में बढ़ेगी भारत की ताकत,भारतीय सेना के बेड़े में जल्द शामिल होंगे 24 MH60 रोमियो सी हॉक हेलीकॉप्टर; चीन-PAK के पनडुब्बियों की अब खैर नहीं
Indian navy to get 24 MH-60R helicopters fro the US (Photo Credit: www.lockheedmartin.com)

नई दिल्ली. भारत के लिए अमेरिका एक अच्छी खबर सामने आयी है. बताना चाहते है कि अमेरिका ने भारत को 24 बहुउपयोगी MH 60 ‘रोमियो’ (24 multi-role MH-60 'Romeo) सी हॉक हेलीकॉप्टर की बिक्री को 2.4 अरब डॉलर की अनुमानित कीमत पर हरी झंडी दिखा दी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय (Foreign Military) के हवाले से यह खबर सामने आई है. ज्ञात हो कि इन हेलीकॉप्टरों के आने से भारत (India)  की सैन्य क्षमता में काफी इजाफा होगा क्योंकि देश को पिछले एक दशक से अधिक समय से इन हंटर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता थी. लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित ये हेलीकॉप्टर पनडुब्बियों और पोतों पर अचूक निशाना साधने में सक्षम हैं. ये हेलीकॉप्टर समुद्र में तलाश एवं बचाव कार्यों में भी काफी उपयोगी साबित होते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन ने मंगलवार को कांग्रेस में अधिसूचित किया कि उसने 24 एमएच-60आर बहु उपयोगी हेलीकॉप्टरों की बिक्री को मंजूरी दे दी है. ये हेलीकॉप्टर भारतीय रक्षा बलों को सतह रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्ध मिशन को सफलता से अंजाम देने में सक्षम बनाएंगे. यह भी पढ़े-भारत ने किया सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 'ब्रह्मोस' परीक्षण, चीन-पाकिस्तान की फूल गई सांसे

विदेश मंत्रालय (Foreign Military) ने अपनी अधिसूचना में कांग्रेस को बताया कि इस प्रस्तावित बिक्री की मदद से भारत (India) एवं अमेरिका (America) के सामरिक संबंधों को मजबूत करके अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

बताना चाहते है कि इस बिक्री से उस बड़े रक्षा साझीदार की सुरक्षा स्थिति सुधरेगी जो हिंद प्रशांत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता, शांति एवं आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कारक रहा है.

जानकारी के अनुसार इन हेलीकॉप्टरों को दुनिया के सबसे अत्याधुनिक समुद्री हेलीकॉप्टर माना जाता है. ये हेलीकॉप्टर (Helicopter) भारतीय नौसेना (Indian Navy) की मारक क्षमताओं को बढ़ाएंगे. विशेषज्ञों की मानें तो हिंद महासागर में चीन के आक्रामक रवैये के मद्देनजर भारत के लिए ये हेलीकॉप्टर बहुत जरूरी हैं.