Jammu-Kashmir: DGP दिलबाग सिंह बोले- पाकिस्तान हथियार भेजकर जम्मू में आतंकी घटना करना चाहता है
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के DGP दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा, जम्मू हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहता हैं. पाकिस्तान (Pakistan) हथियार भेजकर जम्मू में आतंकी घटना करना चाहता है. DGP ने कहा, कल लश्कर-ए-मुस्तफा (Lashkar E Mustafa) का कमांडर पकड़ा गया है. जम्मू पुलिस पूछताछ कर रही है. हमें जानकारी मिली है आतंकी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. बता दें कि शनिवार को जम्मू से लश्कर-ए-मुस्तफा के मुखिया हिदायतुल्लाह मलिक (Hidayatullah Malik) को गिरफ्तार किया गया था. मलिक जम्मू किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबल काफी समय से हिदायतुल्लाह मलिक को पकड़ने की कोशिश में थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी से पूछताछ में यह पता चला है कि वह जम्मू में आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहा था. जम्मू पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP ) श्रीधर पाटिल ने कहा, "आतंकी हिदायतुल्लाह को जम्मू में कुंजवानी के नजदीक गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया. Jammu and Kashmir: लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार.

श्रीधर पाटिल ने बताया कि कुंजवानी बाईपास पर पुलिस ने एक निजी वाहन को विशेष सूचना पर रोक लिया, जिसके बाद से मलिक की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने भागने की कोशिश में एक पुलिस अधिकारी पर हमला किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.

अधिकारी ने कहा, "उससे पूछताछ की जा रही है, जांच आगे बढ़ने पर अधिक जानकारी साझा की जाएगी." अधिकारियों ने कहा कि पुलिस मलिक के एक अन्य सहयोगी की तलाश कर रही है जिसने कथित तौर पर उसके साथ कश्मीर से जम्मू की यात्रा की थी.