जम्मू कश्मीर : पकिस्तान ने किया सीजफायर का फिर उलंघन, कुपवाड़ा में एक जवान शहीद
पाकिस्तान कि फायरिंग में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय जवान सेना का एक शहीद हो गया. वहीं भारत भी पलटवार करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है...
पाकिस्तान कि फायरिंग में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय जवान सेना का एक शहीद हो गया. वहीं भारत भी पलटवार करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. बता दें बारामूला जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि बुधवार 5 दिसंबर देर शाम उड़ी सेक्टर के कमालकोटे क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने स्वचालित हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल किया.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पकिस्तान ने ऐसी नापाक हरकत कि हो इससे पहले भी शान्ति कि बात करनेवाला पाकिस्तान घात लगाकर भारत पर हमला करता रहा है. बता दें कि इसी इलाके में बुधवार 5 दिसंबर को पाकिस्तानी गोलीबारी में दो भारतीय जवान घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर से की नापाक हरकत, LOC पर भारतीय, पाकिस्तानी सेना के बीच भीषण गोलीबारी
फिलहाल सेना के जवान पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबाके 6 आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी.