जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने तोड़ी आतंकवादियों की कमर, अनंतनाग में 6 आतंकी ढेर- ऑपरेशन जारी
सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई थी. वहीं जानकारी मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने रात में ही इलाके को घेर लिया. किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए अनंतनाग में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अनंतनाग में सेना के जवानों को एक ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. सेना के जवानों ने एनकाउंटर के दौरान ब्रिजबिहारा में छह आतंकियों को मार गिराया. सेना को जानकारी मिली थी के इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया और जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकी (terrorists) मारे गए हैं. माना जा रहा है कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं.
सेना (Indian army) और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई थी. वहीं जानकारी मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने रात में ही इलाके को घेर लिया. किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए अनंतनाग में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
बता दें कि गुरुवार को कुलगाम में आतंकवादियों घात लगाकर सेना के आरआर कैंप पर अचानक हमला कर दिया था. इस आतंकी हमले में अब तक एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की खबर आ रही है. वहीं इस हमले के बाद सेना भी आतंकियों पर पलटवार किया. लेकिन आतंकी फरार होने में कामयाब रहे.