जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लहराए गए IS के झंडे, देखें Video
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आईएस का प्रभाव बढ़ता हुआ दिख रहा है. श्रीनगर से आईएस के झंडे लहराने का एक विडियो सामने आया है.
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर आईएस (IS) का प्रभाव बढ़ता हुआ दिख रहा है. श्रीनगर से आईएस के झंडे लहराने का एक विडियो सामने आया है. शुक्रवार को श्रीनगर की प्रसिद्ध जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) में जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने आईएस के झंडे लहराए. ये झंडे कुछ नकाबपोश संदिग्धों ने लहराए. मिली जानकारी के अनुसार जिस मस्जिद में आईएस के झंडे लहराए गए हैं, वहां अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक अक्सर मौजुद रहता हैं और भाषण भी देता है.
शुक्रवार रात आईएस के कुछ समर्थकों ने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मौजूद जामिया मस्जिद में घुसकर यहां आईएस के झंडे लहराए और देश. विरोधी नारे लगाए. मस्जिद में मौजूद आम लोगों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिला. इसी बीच इस पुरे वाकिये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद एजेंसियों ने अपनी जांच शुरू की. बता दें कि इसी जामिया मस्जिद में दो साल पहले उसी के बाहर जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, गोला-बारूद बरामद
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब श्रीनगर में आईएस के झंडे लहराए गए. इससे पहले भी श्रीनगर में हुई कई हिंसा की घटनाओं के दौरान भी आईएस के झंडे लहराए जाते रहे हैं. शुक्रवार को जिस इलाके में यह घटना हुई उसे घाटी के अत्यंत संवेदनशील इलाकों में से एक माना जाता है. त संवेदनशील इलाकों में से एक माना जाता है. वहीं 26 दिसंबर को यूपी और दिल्ली से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनके आईएस और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका जताई गई थी.