Jammu Kashmir: नमाज के बाद जामिया मस्जिद में 'राष्ट्र-विरोधी' नारे लगाने के आरोप में 13 गिरफ्तार
नारेबाजी के आरोपी (Photo Credit : ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) में  'राष्ट्र-विरोधी' नारे लगाए गए. यहां पर जुमे की नमाज के बाद जमा भीड़ को कथित तौर आजादी के नारे लगाते सुना गया. मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  इस संबंध में आईपीसी की धारा 124ए और 447 के तहत एफआईआर संख्या 16/2020 के तहत नौहट्‌टा में मामला दर्ज किया गया है. जामिया मस्जिद को श्रीनगर (Shrinagar Jamia Masjid) की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक माना जाता है.