जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सेना के काफिले पर IED से हमला, 4 जवान घायल

पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुए आईईडी से हमला किया जिसमें चार जवान घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले में अरिहाल-लस्सीपोरा सड़क पर आतंकवादियों ने ईदगाह अरिहाल के पास 44 राष्ट्रीय रायफल्स की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाया.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. दरअसल, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुए आईईडी (IED) से हमला किया जिसमें चार जवान घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले में अरिहाल-लस्सीपोरा सड़क पर आतंकवादियों ने ईदगाह अरिहाल के पास 44 राष्ट्रीय रायफल्स की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि इस घटना में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमले में चार जवान घायल हो गए हैं. हमला होने के तुरंत बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और हवा में गोलियां चलाईं. यह जगह, 14 फरवरी को हुए हमले वाली जगह से 27 किलोमीटर की दूरी पर है.

बता दें कि रविवार को कश्मीर में एक बड़े आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बारे में खुफिया जानकारी, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा साझा किया गया था, के बाद घाटी में हाई अलर्ट जारी किया गया था. एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को यहां यह जानकारी दी थी. अधिकारी ने कहा था, खुफिया जानकारी में कहा गया है कि हाल ही में सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए अंसार गजावतुल हिंद (एजीएच) के सरगना जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने के लिए अलकायदा की दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के दौरान या इससे पहले हमले को अंजाम देने की योजना है.

नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, "जानकारी को राज्य में आतंकवाद रोधी अभियानों में लगे सभी सुरक्षा बलों के साथ साझा किया गया है. हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, हालांकि आगामी अमरनाथ यात्रा के चलते सुरक्षाबल पहले से ही अधिकतम अलर्ट पर है." यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के 2 संदिग्ध आतंकवादी ढेर

तीर्थयात्री अमरनाथ की पवित्र गुफा तक जाने के लिए जिस रास्ते से जाते हैं, वह रास्ता अवंतिपोरा से होकर गुजरता है. संभावित हमले की जानकारी को सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और राज्य पुलिस के साथ साझा किया गया था. मालूम हो कि 14 फरवरी को, पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान मारे गए थे. इस हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया था.

आईएएनएस इनपुट

Share Now

\