श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पांचवें दिन भी बंद, कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग रविवार को लगातार पांचवें दिन भी बंद है. प्रशासन का कहना है कि सड़कों से बर्फ और भूस्खलनों का मलबा हटाने का काम युद्द स्तर पर किया जा रहा है.
जम्मू: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग रविवार को लगातार पांचवें दिन भी बंद है. प्रशासन का कहना है कि सड़कों से बर्फ और भूस्खलनों (Landslides) का मलबा हटाने का काम युद्द स्तर पर किया जा रहा है. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "बनिहान से काजीगंड तक सड़कों पर से बर्फ हटाने का काम शनिवार तक पूरा कर लिया गया. रामसू-रामबन (Ramsu-Ramban) तक का हिस्सा हमारे लिए मुख्य समस्या है, जो भूस्खलनों के मलबे से भरा हुआ है. सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है."
अधिकारी ने कहा कि जब तक सड़कों की सफाई का काम पूरा नहीं होता, तब तक 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी. भारी बर्फबारी और भूस्खलनों के बाद राजमार्ग बंद कर दिया गया था. क्षेत्र में हिमस्खलन और भूस्खलन के कारण दस लोग की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर में ताजा बर्फबारी के कारण राजमार्ग बंद, कुछ हिस्सों चट्टानों से गिरे पत्थर
वहीं, दूसरी ओर कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने केलम गांव में तलाशी अभियान शुरू किया.
पुलिस ने कहा, "जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी कड़ी की गई, वैसे ही उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई." अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है.