Jammu-Kashmir: पाकिस्तान की नापाक हरकत, जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ड्रोन से भेजा हथियार और गोला-बारूद, पुलिस ने किया गया बरामद

पाकिस्तान को लाख समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के अखनूर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को ड्रोन से भारी मात्रा में गिराए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्थानीय पुलिस और सेना ने 2 AK-47 असॉल्ट राइफल, 3 AK मैगजीन, 90 राउंड की AK-47 राइफल और 1 स्टार पिस्टल बरामद की है. हथियार, गोला-बारूद की यह खेप अखनूर के नेवला खाड इलाके में बरामद की गई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits IANS)

श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) को लाख समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बीच मंगलवार पाकिस्तान द्वारा जम्मू जिले के अखनूर सीमा क्षेत्र (Akhnoor sector) में ड्रोन से भारी मात्रा में गिराए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्थानीय पुलिस और सेना ने 2 AK-47 असॉल्ट राइफल, 3 AK मैगजीन, 90 राउंड की AK-47 राइफल और 1 स्टार पिस्टल बरामद की है. हथियार, गोला-बारूद की यह खेप अखनूर के नेवला खाड इलाके में बरामद की गई.

कहा जा रहा है कि  पाक में बैठे “आतंकवादियों  ने इन हथियारों और गोला-बारूदों का इस्तेमाल करने के लिए सीमा पार से ड्रोन (Drone) के जरिए गिराए थे.” सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद को ड्रोन के जरिए गिराना एक नया तरीका है, जिसके जरिए आतंकवादियों के हैंडलर्स सीमा पार से उनके लिए ये सामान भेज रहे हैं. पुलिस अब उन लोगों का पता लगा रही है जिनके लिए ये हथियार भेजे गए थे. यह भी पढ़े: BSF ने नाकाम की पाकिस्तान की एक और साजिश, सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी पकड़ी

वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे यथावत बने हुए हैं तथा अब जम्मू कश्मीर में ड्रोनों के माध्यम से हथियारों को गिराया जाना एवं विभिन्न भारत विरोधी तत्वों का एकजुट होना एक नयी चुनौती है.बल के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एन एस जामवाल ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां नयी सुरक्षा चुनौतियों से वाकिफ हैं तथा वे दुश्मनों के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए कड़ी चौकसी बरत रही हैं.  (इनपुट भाषा)

 

Share Now

\