जम्मू-कश्मीर: बर्फ के नीचे दबे शख्स के लिए फरिश्ता बने भारतीय सेना के जवान, देखें VIDEO- ऐसे बचाई गई जान
भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को युहीं पूरा देश सलाम नहीं करता है. दुश्मन से लोहा लेना हो या फिर देश के नागरिकों के जान की रक्षा करना हो. देश के सिपाही कभी पीछे नहीं हटते हैं. मुश्किल वक्त में कैसे फरिश्ता बनकर आते हैं आप इसका अंदाजा बस इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं की कैसे बार्फबारी के बीच बर्फ में दबे एक शख्स को कैसे रेस्क्यू कर निकाल लिया. सेना ने जिस शख्स को बचाया उसका नाम तारिक इकबाल (Tariq Iqbal) बताया जा रहा है. जो जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के लच्छीपुर (Lacchipura) में हिमस्खलन के दौरान बर्फ के निचे दब गया था. जिसे बचाने के बाद नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्रीगनर:- भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को युहीं पूरा देश सलाम नहीं करता है. दुश्मन से लोहा लेना हो या फिर देश के नागरिकों के जान की रक्षा करना हो. देश के सिपाही कभी पीछे नहीं हटते हैं. मुश्किल वक्त में कैसे फरिश्ता बनकर आते हैं आप इसका अंदाजा बस इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं की कैसे बार्फबारी के बीच बर्फ में दबे एक शख्स को कैसे रेस्क्यू कर निकाल लिया. सेना ने जिस शख्स को बचाया उसका नाम तारिक इकबाल (Tariq Iqbal) बताया जा रहा है. जो जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के लच्छीपुर (Lacchipura) में हिमस्खलन के दौरान बर्फ के निचे दब गया था. जिसे बचाने के बाद नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि इससे पहले श्रीनगर के तैनात भारतीय सेना की पैदल सेना चिनार कोर के जवानों ने भीषण बर्फबारी में फंसी एक गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया था. चिनार कोर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की जिसमें सैन्य कर्मी और स्थानीय लोग महिला को भारी बर्फ बीच ले जाते हुए वीडियो भी शेयर किया था. इस रेस्क्यू में करीब चार घंटे तक 100 सैन्य कर्मी और 30 स्थानीय लोग साथ थे. जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा हमारी सेना उसकी वीरता और पेशेवर रवैया के लिए पहचानी जाती है. उनकी मानवतावादी भावना के लिए भी उसका सम्मान किया जाता है. यह भी पढ़ें:- जम्मू- कश्मीर: भारतीय सेना ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की तोड़ी कमर, मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर हारून ढेर.
लच्छीपुर में रेस्क्यू करते सेना के जवान
कश्मीर घाटी में लगातार हुई भारी बर्फबारी के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें बर्फ के कारण अवरुद्ध हो गई हैं, और कई उड़ानों को भी इसका असर देखा गया. जम्मू-कश्मीर के रामपुर और गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन की कई घटनाओं की सूचना है.पिछले 48 घंटों में हुई भारी बर्फबारी के कारण, उत्तरी कश्मीर में कई जगह हिमस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी अब जानलेवा साबित होने लगी है. बताना चाहते है कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) स्थित मछली सेक्टर में हिमस्खलन के चलते इंडियन आर्मी के 3 जवान शहीद हो गए हैं.