जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर- पूरे इलाके को घेरा

सुरक्षाबलों ने बोनियार में अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसका सेना अब मुंहतोड़ जवाब दे रही है. वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने आतंकी छिपे हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

उत्तर कश्मीर (Jammu & Kashmir) के बारामूला जिले ( Baramulla District) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने बोनियार (Boniyar ) में अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसका सेना अब मुंहतोड़ जवाब दे रही है. वहीं एक आतंकी की लाश को बरामद कर लिया गया है. वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने आतंकी छिपे हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

इससे पहले पुलवामा जिले में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगे एक वाहन के जरिए आतंकवादियों ने धमाका किया था जिसमें नौ जवान और दो नागरिक घायल हो गए थे. घायल जवानों में दो की मंगलवार को मौत हो गई. बाकी जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं कुछ दिनों पहले ही अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद (जेईएम) का एक आतंकी और उसका एक सहयोगी मारा गया था. मारे गए आतंकियों में सजाद भट का भी था. बात दें कि 14 फरवरी को पुलवामा के लेथपोरा इलाके में आत्मघाती कार विस्फोट के सिलसिले में भी वांछित था. हमले में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Share Now

\