जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, 2 के छिपे होने की आशंका- इंटरनेट सेवा बंद
सेना को आतंकियों के छिपे होने कि खुफिया जानकारी मिली. जिसके बाद कार्रवाई करते सुरक्षाबलों ने स्थानीय प्रशासन की मदद से पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों से सरेंडर की अपील की
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना के जवानों ने मुनवार्ड इलाके में 2 आतंकियों को घेर लिया है. इस ऑपरेशन में सेना के साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम शामिल भी है. वहीं सेना ने पूरे इलाके को फिलहाल घेर रखा है और ऐहतियात के तौर पर इलाके को खाली कराया जा रहा है. इसके अलावा मोबाइल और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
बात दें कि सेना को आतंकियों के छिपे होने कि खुफिया जानकारी मिली. जिसके बाद कार्रवाई करते सुरक्षाबलों ने स्थानीय प्रशासन की मदद से पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों से सरेंडर की अपील की. लेकिन उसके बाद आतंकी नहीं माने और उन लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं आम लोगों से अपील की है कि वो मुठभेड़ वाली जगह पर ना जाएं.
सेना के काफिले पर हमला
बता दें कि मंगलवार को पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाया था. पुलिस ने कहा, आतंकवादियों ने तड़के करीब 3.30 बजे नवपुरा गांव में 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कैस्पर वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट से क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की थी. आतंकवादियों ने इसके बाद वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं आतंकवाद-रोधी अभियान में सेना द्वारा दक्षिण अफ्रीका से आयातित आईईडी प्रतिरोधी सुरक्षित कैस्पर वाहनों का उपयोग किया जा रहा है.