जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना के जवानों ने लिया बदला, मुठभेड़ में 4 आतंकीयों को किया ढेर, एक जवान शहीद

बता दें कि सोमवार की रात सेना को जानकारी मिली थी कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

सुरक्षा बल के जवान (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं इस सेना का एक जवान शहीद हो गया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना भी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रही है. सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. फिलहाल अभी दोनों तरफ से फायरिंग रुकी हुई है. इस दरम्यान सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

बता दें कि सोमवार की रात सेना को जानकारी मिली थी कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान सेना आतंकियों को लालकारा तो उन्होंने आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना भी पलटवार कर दो आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

यह भी पढ़ें:- कट्टर मुस्लिम देश पाकिस्तान की हिंदू सांसद कृष्णा कुमारी कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, बीबीसी से मिला सम्मान

गौरलतब हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में काकापोरा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के निकट सीआरपीएफ शिविर पर गोलीबारी की किया था, इस हमले में शिविर में मौजूद जवानों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद आतंकवादी भाग गए। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया.

Share Now

\