Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी घायल
श्रीनगर में मुठभेड़ जारी (Photo Credits ANI)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में बुधवार को आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच शुरू हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक पुलिसकर्मी (Policeman) घायल हो गया. पुलिस ने कहा, "अनंतनाग के नौगाम शाहाबाद दूरू इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. शुरूआती गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और सुरक्षा बल जुटे हुए हैं." Jammu and Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने पोस्ट ऑफिस पर फेंका ग्रेनेड, 2 पुलिसकर्मी घायल

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलाबारी तब हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था और जैसे ही वे उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए और जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई.