जम्मू-कश्मीर में इस 'मास्टर सीढ़ी' के जरिए घुसपैठ करते थे आतंकी, PAK की खुली पोल

आतंकियों के भागने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो उनके द्वारा छोड़कर भागे सामना में कुछ हथियार और एक सीढ़ी मिली है

Photo Credit: ANI

नई दिल्ली. आतंकवादी हमेशा से भारत में घुसकर तबाही मचाने के फिराक में रहते हैं. जिसके लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. कभी सुरंग बनाना तो कभी तार काटकर सीमा लांघने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन भारतीय सेना अपनी चपलता और वीरता से अक्सर आतंकवादियों के मंसूबो को नाकाम करते रहते हैं. घुसपैठ के ऐसे ही मंसूबे को को जब सेना विफल किया तो उन्हें आतंकियों के सामान में ऐसी सीढ़ी मिली जिसे देख आप दंग रह जाएंगे.

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में गुरुवार को आंतकियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. आतंकियों के भागने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो उनके द्वारा छोड़कर भागे सामना में कुछ हथियार और एक सीढ़ी मिली है. इस सीढ़ी को इस तरह से बनाया गया है कि उसे बड़ी आसानी से छोटी कर सकें. इसकी मदद से आतंकी छोटी पहाड़ियों पर तेजी से चढ़ने में कामयाब हो सकते हैं.

सेना द्वारा इस वीडियो में सीढ़ी का एक डेमो दिखाया गया है. जिसमें सीढ़ी कैसे छोटी और बड़ी होती है दिखाया गया है. सीढ़ी 15 से 20 फुट तक लंबी और इनती छोटी भी हो सकती है कि आप उसे एक बैग में भर के रखा जा सकता है. बता दें इस तरह के सीढ़ी ऑनलाइन मिलते हैं लेकिन आतंकी इसका उपयोग अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए करते हैं.

Share Now

\