जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने छत्तीसगढ़ के मजदूर की गोली मारकर हत्या की
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में आतंकवादियों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने कश्मीर जोन पुलिस के हवाले से बताया है कि यह घटना पुलवामा के काकपोरा (Kakpora) इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने एक वाहन में भी आग लगा दी. फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों (Terrorists) की तलाश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक मजदूर का नाम सेथी कुमार सागर है. वह नेहामा (Nehama) में ईंट के भट्ठे में काम करता था.

उधर, जम्मू और कश्मीर के ही अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कथित तौर पर दो आतंकवादी मारे गए हैं. यह जानकारी पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अनंतनाग एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को किया ढेर.

सुरक्षाबलों को बिजबेहरा क्षेत्र के पजलपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, दो आतंकवादी ढेर हो चुके हैं. हालांकि पुलिस का कहना है उनके शव बरामद होने के बाद ही मौत की पुष्टि की जाएगी.