Jammu and Kashmir: कब्र से निकाले गए हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए नागरिकों के शव, परिवारों को सौंपे गए

श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं.

सेना के जवान (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्हीं सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र की जिस इमारत में मुठभेड़ हुई, उसके मालिक अल्ताफ अहमद भट और उसी इमारत में कॉल सेंटर चलाने वाले डॉ. मुदासिर गुल के शव उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में निकाले गए. Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने इस साल मार गिराए 112 आतंकी, 135 दहशतगर्दों को किया गिरफ्तार.

सूत्रों ने कहा, "शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं और वे अब श्रीनगर जा रहे हैं." इन दोनों नागरिकों की हत्या और परिवार के किसी भी सदस्य के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बिना उन्हें उनके घरों से दूर दफनाने के फैसले पर भी आक्रोश देखा गया.

इससे पहले पुलिस ने कानून व्यवस्था की समस्याओं का हवाला देते हुए उनके शवों को सौंपने से इनकार कर दिया था. इसके बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. वहीं राजनीतिक नेताओं ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.

बता दें कि 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान दो संदिग्ध आतंकियों के साथ ही दो नागरिकों की भी मौत हुई थी. पुलिस ने इन्हें आतंकियों का सहयोगी बताते हुए दोनों लोगों के शवों को दफना दिया था. इसके बाद से ही इनके परिजन पुलिस के दावे का विरोध कर रहे थे.

Share Now

\