जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने CRPF कर्मियों पर फेंका ग्रेनेड, 2 जवानों समेत दो नागरिक घायल
CRPF कर्मियों पर ग्रेनेड हमला (Photo Credit-ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में रविवार सीआरपीएफ की टीएम पर आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया. श्रीनगर के लाल चौक आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर एक ग्रेनेड से हमला किया जिसमें दो सुरक्षाकर्मी और दो आम लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर के लाल चौक क्षेत्र में प्रताप पार्क के निकट ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की तेज आवाज से लोगों के बीच दहशत फैल गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. सेना का ऑपरेशन जारी है.

सीआरपीएफ आईजी आरएस साही ने बताया, "यह ग्रेनेड अटैक रविवार को व्यस्त बाजार के दौरान फेंका गया. हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान मामूली रूप से घायल हुए. ग्रेनेड फेंकने वाले लोग स्थानीय लोगों के बीच आशंका पैदा करना चाहते हैं ताकि घाटी में सामान्य स्थिति वापस न आए.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: ट्रक में सवार होकर श्रीनगर जा रहे आतंकियों ने किया पुलिस पर हमला, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर.

आतंकियों ने CRPF टीम को बनाया निशाना-

इससे पहले आज ही पुलवामा में सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में एक जैश कमांडर के घर पर छापा मारा और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया.

इससे पहले 31 जनवरी को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर नगरोटा इलाके में टोल प्लाजा पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आतंकियों की इस फायरिंग में एक जवान घायल हुआ था. आतंकियों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन आतंकी मारे गए.