Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों का खात्मा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. भारतीय सेना ने 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी मार गिराए. इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है. इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है

सेना के जवान (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. भारतीय सेना ने 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी मार गिराए. इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है. इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है. घायल जवान का अस्पताल में इलाज जारी है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर.

न्यूज एजेंसी ANI ने कश्मीर पुलिस IG के हवाले से लिखा कि अनंतनाग (Anantnag) और कुलगाम (Kulgam) में हुए अलग-अलग एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर हो गए हैं. मिल जानकारी के अनुसार ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुडे़ हुए थे. मारे गए आतंकियों में से 4 की पहचान हो चुकी है. इनमें से दो पाकिस्तानी नागरिक थे. जबकि, दो स्थानीय आतंकी थे.

सेना ने 6 आतंकी मार गिराए

कश्मीर जों पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादी दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में से 4 की पहचान अब तक 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय आतंकवादियों के रूप में हुई है. अन्य 02 आतंकवादियों की पहचान की जा रही है. आईजीपी कश्मीर ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है.

दोनों मुठभेड़ों में से एक मुठभेड़ कुलगाम (Kulgam) जिले के मिरहमा इलाके में हुई. वहीं दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग के नौगाम इलाके में हुई. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के जिलों में दो अलग-अलग आतंकवाद विरोधी कार्रवाई की गईं. अधिकारियों ने कहा कि पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुठभेड़ को अंजाम दिया. यहां तलाशी अभियान के बीच ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी.

Share Now

\