जम्मू-कश्मीर: गश्त के दौरान बारूदी सुरंगों में धमाका, 2 जवान घायल
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: ANI)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के समीप शनिवार को बारूदी सुरंगों में विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में दो जवान घायल हो गए. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि ये घटनाएं केरन सेक्टर में सामान्य गश्त के दौरान हुई. एक अधिकारी ने कहा, "एक विस्फोट गोगलदरा इलाके में हुआ और दूसरा बलबीर चौकी के समीप हुआ. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है."

18 अगस्त को भी इसी तरह कि दुर्घटना हुई 57 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों का गश्ती दल कुपवाड़ा में एलओसी पर लासदत और जाटगली के बीच गुलाब पोस्ट पर अपनी नियमित गश्ती पर था तभी एक जवान का पैर वहां बिछी बारूदी सुरंग पर पड़ गया और इसके बाद जो धमाका हुआ उसमें एक जवान शहीद हो गया.